कोढ़ा: कोढ़ा पेट्रोल पंप के सामने गोदाम में पुलिस ने जुआ गैंग के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
Korha, Katihar | Oct 27, 2025 कोढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना कोढ़ा पेट्रोल पंप के सामने गोदाम में छापेमारी अभियान चलाकर जुआ गैंग के सदस्यों को 8150 रु नगद, 01 ताश की गड्डी, 142 पीस ताश व 07 मोबाइल के साथ 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर कोढ़ा पुलिस ने सोमवार की संध्या लगभग 05 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा कारवाई की गई है।