खुसरूपुर: खुसरूपुर पुलिस ने लोदीपुर गांव से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
खुसरूपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को लोदीपुर गांव से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक लोदीपुर गांव निवासी जोड़ी सिंह के पुत्र महेश कुमार है। खुसरूपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक से अपराधिक इतिहास के बारे में पूछताक्ष करने के बाद कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।