हनुमानगढ़: वार्ड 57 में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला, कचरे से अटी नालियां, लंबे समय तक नहीं आते सफाई कर्मचारी
जंक्शन के वार्ड 57 में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी वार्ड में नजर नहीं आते। नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं। मजबूरी में खुद वार्डवासियों को नालियों की सफाई करनी पड़ती है। नगर परिषद पर वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने से नाराज वार्डवासियों ने सोमवार को विकास शर्मा के नेतृत्व में वार्ड में एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया ।