शाहजहांपुर: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शाहजहांपुर। कोतवाली पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी शिवम पुत्र सुनील निवासी गंभीरपुर, थाना पनकी, जनपद कानपुर को चांदापुर रोड पर सरकारी अस्पताल के पीछे से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप था। वादिनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया..