तामिया: चावलपानी में वाहन चालक ने चैनसिंह को मारी टक्कर, मवेशियों को घर ले जाते समय हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
तामिया के पुलिस थाना माहूलझिर के चावलपानी में आज दिन शुक्रवार 10 अक्टूबर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि मवेशियों को घर लेकर जा रहे चैन सिंह को टू व्हीलर चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई मृतक चैन सिंह पिता दखन सलाम उम्र 55 साल निवासी खारा का बताया जा रहा है घटना कल दिन गुरुवार शाम लगभग 7:00 बजे की बताई जा रही है।