बमोरी: फतेहगढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग में 5 किलो डोडाचूरा के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया
Bamori, Guna | Oct 9, 2025 गत् दिनांक 08 अक्टूबर 2025 की शाम जिले के फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा फतेहगढ़-छबड़ा रोड़ पर हमीरपुर गांव की नर्सरी के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान राजस्थान के छबड़ा तरफ से एक होण्डा साइन मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MT 2713 पर दो व्यक्तियों के आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया तो मोटर सायकिल का चालक एकदम गाड़ी l