पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व रुधौली सहित साइबर थाना, साइबर सेल एवं सभी थानों की साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। एसपी ने कहा कि ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड व ओटीपी आधारित अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।