जयपुर: पुलिस थाना मुहाना की बड़ी कार्रवाई, 5000 का हिव अपराधी दोसा के रहने वाले को थाना जिगानी, बेंगलुरु से किया गया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Sep 23, 2025 27 जुलाई 2025 को केशव कोली निवासी महुआ दोसा अपने ही मकान मालिक की नाबालिक लड़की से छेड़खानी वे दुष्कर्म करने की नाकाम कोशिश की जब वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया और पुलिस में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई तो वह फरार हो गया आरोपी को पकड़ने के लिए घटित टीम में से कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर 4714 व राजेश 9660 का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बेंगलुरु से किया दस्तयाब।