करेरा: करैरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि में माता की नौ दिन पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया
करैरा आज बुधबार को नगर करैरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि के नौ दिन भक्त मां के अलग अलग रूपों की पूजा करते हैं इस समय घर और पंडालों में माता रानी के स्वरूप की पूजा-अर्चना होती है और भक्तजन पूरे श्रृद्धा के साथ व्रत और कीर्तन करके वातावरण को पवित्र बनाते हैं फिर नौवें दिन माता की ढोल नगाड़ों के साथ नदी या तालाब में विसर्जित कर देते हैं