किशनगढ़ रेनवाल: दांतारामगढ़ बाईपास पर करीब 3 माह पूर्व राहगीर से हुई लूट के मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार
दांतारामगढ़ बाईपास पर करीब 3 माह पूर्व घर लौट रहे राहगीर के साथ मारपीट कर उसकी जेब से ₹20000 लूटने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी राजेंद्र महला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया! मामले में दो आरोपी सुनील तथा अन्य को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी! पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र के कब्जे से लूट की ₹4100 नकदी भी बरामद कर ली!