सिवनी: सिवनी नगर में RSS का पथ संचलन संपन्न, पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद
Seoni, Seoni | Oct 13, 2025 सिवनी नगरीय क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पथ संचलन शांति और अनुशासन के साथ देर शाम संपन्न हुआ। सोमवार को बताया गया कि इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पारंपरिक गणवेश में अनुशासित कदमताल करते हुए नगर भ्रमण किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा और पूरे रूट पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही।