डोमचांच: डोमचांच में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा मिठाई की दुकानों का निरीक्षण, नमूने लिए गए
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा आज डोमचांच बाजार स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों का निरीक्षण शनिवार 1 बजे किया गया। निरीक्षण के क्रम में मां यशोदा स्वीट्स एवं शिव गंगा स्वीट्स से क्रमशः खोआ एवं काजू कमल के नमूने संग्रहीत किए गए। साथ ही गोविंद मिष्ठान, सुरेश मिष्ठान्न, सागर स्वीट्स, तन्नी मिष्ठान, सिलाओ खाजा दुकान, न्यू मिष्ठान भंडार, शिव गंगा स्वीट्स