बुधवार की शाम 4:00 बजे लातेहार जिला के हेरहंज प्रखंड की बिदिर ग्राम निवासी विधवा महिला नीरा कुंवर ने पुलिस अधीक्षक लातेहार को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम से महिला ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उसका देवर रंजीत गनझू उर्फ उमेश गनझू पिता स्वर्गीय बलदेव गंजू ने माओवादियों से मिलकर उसके पति नेरू गनझू की हत्या करवाई थी जमीन हड़पने के उद्देश्य से ।