रीगा: दोघरा गांव में दिवाली पर भव्य महावीरी झंडा का आयोजन, पूर्व विधायक का लाठी भांजते वीडियो वायरल
Riga, Sitamarhi | Oct 20, 2025 सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड के दोघरा गांव में दिवाली के दिन भाव महावीरी झंडा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक का लाठी भांजते वीडियो वायरल हो गया है वायरल वीडियो में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना लाठी भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं बता दे की दिवाली के दिन भव्य महावीरी झंडा आयोजित की गई है।