भांवरकोल विकास खंड क्षेत्र के बढ़नपुरा स्थित पाताल गंगा सब्जी मंडी पिछले करीब बीस वर्षों से पूरे पूर्वांचल में टमाटर, मिर्च, मटर, बैंगन जैसी सब्जियों के थोक व्यापार का बड़ा केंद्र बनी हुई है। यहां न केवल स्थानीय बल्कि आसपास के विकास खंडों के किसान रोजाना अपनी उपज बेचने पहुंचते हैं, वहीं पूर्वांचल के साथ-साथ नेपाल, बिहार और बंगाल तक के थोक व्यापारी आते है।