केरेडारी: एनटीपीसी केरदारी कोल परियोजना में त्रिपक्षीय वार्ता, मजदूरों की 10 सूत्री मांगों पर चर्चा
केरदारी/हजारीबाग – एनटीपीसी केरदारी कोल परियोजना में आज राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन और परियोजना प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मजदूरों की 10 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई, जिसमें वेतन, नियुक्ति पत्र, बोनस, क्वार्टर, मेडिकल सुविधा, प्रशिक्षण, भूमि मुआवजा, सरकारी नौकरी और क्षेत्रीय विकास योजनाएं शामिल हैं।