नबीनगर: भूसौली तेंदुआ गांव में वज्रपात से एक अधेड़ की हुई मौत
नवीनगर थाना क्षेत्र के भूसौली तेंदुआ गांव में रविवार की शाम हल्की बारिश और तेज गर्जन के साथ हुए वज्रपात से भूसौली तेंदुआ गांव निवासी 57 वर्षीय अवध यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अवध यादव शाम के समय मवेशियों को चराने गांव से उत्तर कि ओर बधार में गए थे कि इसी बीच हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुई और अवध यादव कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई।