कोईलवर प्रखंड के बिंदगावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आखिरकार छह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद एक चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। शुक्रवार को नवपदस्थापित डॉक्टर ने विधिवत योगदान दे दिया, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बताय जा रहा है कि लंबे समय से एपीएचसी में डॉक्टर की तैनाती नहीं होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था।