जानकारी सोमवार शाम 5 बजे मिली बजरंगगढ़ के बिलासगढ़ निवासी पत्रकार दिनेश कुमार पर रविवार शाम को जानलेवा हमला किया गया। व्यक्तियों ने पत्रकार की गाड़ी रोककर हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्रकार को गाड़ी से नीचे उतारकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।