टेहरोली: खनुआ में शराबी ने गाड़ी रोककर राहगीर से की मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
कोतवाली मऊरानीपुर के खनुआ में एक शराब के नशे में व्यक्ति ने रास्ते में जा रही बाइक सवार को रॉक करके पैसों की मांग करने लगा जब पीड़ित राहुल पटेल ने पैसे देने से मना कर दिया | उसने पत्थर से हमला कर करती हुई मारपीट करने लगा इसके बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें कड़ी में मशक्कत के बाद बचाया गया एवं उपचार के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा |