अरनोद: अरनोद में लंपी वायरस का खतरा, युवा टीम कर रही सक्रिय उपचार
अरनोद में दो साल पहले फैली लंपी बीमारी एक बार फिर अरनोद क्षेत्र में दस्तक दे चुकी है। प्रतापगढ़ जिले के कई गांवों के साथ-साथ अरनोद की गायें भी इस संक्रामक बीमारी से प्रभावित हो रही हैं।युवा टीम अरनोद के सदस्य आयुष सेठिया ने शनिवार को शाम 6 बजे बताया कि क्षेत्र में बीमार गायों का उपचार लगातार किया जा रहा है। अरनोद में एक गाय पिछले4दिनों से लंपी वायरस है