पंडौल थाना के पुलिस ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे जानकारी दिया कि, मुकेश कुमार यादव नामक व्यक्ति द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पंडौल थाना की पुलिस ने पंडौल थाना में 7.1.2026 को एफआईआर दर्ज किया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 4.1. 2026 को बीआर 32 ए वाई 6835 नंबर की मोटरसाइकिल भोकराहा चौक समीप से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।