गोरमी: महुआ की चौकी के पास दंदरौआ से लौट रहे युवकों के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट
Gormi, Bhind | Aug 5, 2025 महुआ की चौकी के पास दंदरौआ से दर्शन कर लौट रहे युवकों के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट फरियादी अमन पुत्र राजपाल सिंह परमार निवासी अंबाह से मंगलवार की दोपहर 4:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार वह और उसके साथी दंदरौआ से दर्शन कर घर लौट रहे थे तभी गोरमी थाना क्षेत्र के महुआ की चौकी के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके ऑटो को घेरकर उनके साथ मारपीट कर दी