सहार थाना क्षेत्र से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है जानकारी के अनुसार दोनो वारंटी कारबासीन गांव निवासी शरीफ मंसूरी जो रफीक मंसूरी का बेटा है दूसरा सुहेल मंसूरी जो शरीफ मंसूरी का बेटा हे।सहार थाना पुलिस ने दोनों वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया है।