चित्रकूट। मध्यप्रदेश की सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुही जंगल में बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने जंगल में चरवाहों को बांधकर 26 बकरियां लूट लीं। विरोध करने पर चोरों ने चरवाहों पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।सूचना मिलते ही मारकुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में तलाश कर घायल चरवाहों को अस्प