करछना: मनकवार गांव के सामने शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ
घूरपुर क्षेत्र के मनकवार गांव निवासी आशीष पटेल घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव के सामने रीवा प्रयागराज हाईवे के बगल बीते 20 साल से अपने निजी मकान में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी है। शनिवार को आशीष पटेल रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मध्य रात्रि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मची रही।