विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी में 1351 किलो पंचामृत से महाभिषेक
#hanuman #mandir @everyone
विश्व प्रसिद्ध आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया... इस मौके पर मेला भी लगा... महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 1351 किलो पंचामृत से महाभिषेक किया... सिंदूर और सोने के वर्फ का चोला चढ़ाया गया... हनुमान जी के बाल रूप की झांकी सजाई गई... इसके बाद बालाजी महाराज की महा आरती की गई... आरती के पवित्र छींटे मंदिर परिसर के बाहर खड़े हजारों भक्तों को दिए गए... बालाजी महाराज को 51 मण लड्डू, छप्पन भोग, 51 सवामणी लड्डू पुरी सहित अनेक व्यंजनों का भोग लगाया गया... 10 हजार गुब्बारे उड़ाए गए... भक्तों पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए... शाही अंदाज में चार घोड़े, दो हाथियों की झांकी निकाली गई... रंग बिरंगी लाइटों से बालाजी मंदिर सजाया गया... इसके अलावा सीताराम और राधाकृष्ण की भी छप्पन भोग की झांकी सजाई गई... और भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार की आरती कर महाप्रसादी का भोग लगाया गया... रिपोर्ट - प्रवेश शर्मा