कच्चा बादाम गाने से फेमस हुई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, मॉडल अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसंवाल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आकाश को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आकाश को मेरठ के परतापुर थाना पुलिस ने रविवार को कार पर एमपी का फर्जी पास लगाकर घूमने और रौबगालिब करने के मामले में अरेस्ट किया था।