खजौली: आरपीएफ ने खजौली में ट्रेन से शराब की बड़ी खेप पकड़ी, जयनगर आरपीएफ ने ट्रेन 55520 से लावारिस नेपाली शराब बरामद की
खजौली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम आरपीएफ ने एक ट्रेन से भारी मात्रा में देशी नेपाली शराब बरामद की है। यह कार्रवाई जयनगर आरपीएफ थानाध्यक्ष गोबिंद सिंह के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान हुई।