भोटा: पोरला गांव में शॉर्ट सर्किट से गौशाला जलकर हुई राख, नुकसान 2 से 2.5 लाख रुपए का
मंगलवार को पाहलू पंचायत के अंतर्गत आने वाले पोरला गांव में सुभाष चंद पुत्र नरपत राम की पशुशाला जलकर राख हो गई है। पशुशाला जलने से सुभाष चन्द को करीब दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह जानकारी पाहलू पंचायत के उप प्रधान रवि कुमार ने मीडिया को दी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को शाम के समय शॉर्ट सर्किट से सुभाष चन