कुरूद: सरपंच संघ कुरूद का अभियान ग्रामीण इलाकों में जारी, सैकड़ों महिलाओं का मिल रहा समर्थन, जन आंदोलन बन रहा है
Kurud, Dhamtari | Sep 16, 2025 सरपंच संघ कुरूद के नेतृत्व में जारी “मेरा गांव मेरा अभिमान कार्यक्रम जारी है जो कि सोमवार को भी जन आंदोलन की तरह ग्रामीण इलाको में चला ग्राम पंचायत कोड़ापार, गणेशपुर, भेड़सर, देवरी, दरबा, उमरदा, नवागांव (कचना), भाठागांव, भेंडरवानी, करगा और बगौद में भी महिला कमांडो और ग्रीन कमांडो समितियों का गठन हुआ और पूरे क्षेत्र ने एक स्वर में यह प्रण लिया।