खड़गांव पुलिस ने 8 साल से फरार धोखाधड़ी के स्थाई वारंट सहित 3 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खड़गांव थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में खड़गांव पुलिस द्वारा स्थाई वारनटी तामिली अभियान के तहत लंबे समय से फरार आरोपियों की पतासाजी कर थाना खड़गांव के अपराध क्रमांक 21 2019 धारा 379, 34 के आरोपी अश्फाक अली पिता सुलेमान अली उम्र 42 साल निवासी हरनाबांधा भिलाई नगर दुर्ग को भिलाई दुर्ग से तथा अपराध क्रमांक 50 2019 धारा 363, 366, 376 तथा 4,5,6 पॉक्