उदयपुर धरमजयगढ़: खम्हार इंदिरा आवास मोहल्ले में जुआ खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, ₹20 हजार जप्त
ग्राम खम्हार के इंदिरा आवास मोहल्ले में जुआ सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की। चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ठंडा राम के बोर घर के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में कुछ लोग 52 पत्ती ताश में रुपये पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।