फर्रुखाबाद जनपद के कादरीगेट क्षेत्र में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में शनिवार को करीब 100 ट्रक आलू की आवक हुई है। खुला आलू ₹401 से लेकर ₹751 प्रति कुंटल बिका है। सफेद कमजोर आलू ₹401 से लेकर ₹500 और अच्छा आलू ₹500 से लेकर ₹551 कुंटल बिका है। और लाल आलू ₹751 कुंटल बिका है। आलू आढ़ती संघ के अध्यक्ष सुधीर वर्मा उर्फ रिंकू ने शनिवार शाम को बताया