कुल्लू: देवी देवता उप दशहरा समिति ने तहसीलदार कुल्लू की अगुवाई में पैदल चलने वाले रास्ते का निरीक्षण किया
Kullu, Kullu | Sep 21, 2025 आज रविवार कोदेवी देवता उप समिति दशहरा उत्सव कुल्लू की टीम ने तहसील दार कुल्लू हरि सिंह यादव की अगुवाई में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर 4 किलोमीटर तक पद यात्रा कर रास्ते का निरीक्षण किया भारी बरसात के कारण 4 किलोमीटर में से 2 किलोमीटर तक के रास्ते में भारी भूस्खलन होने से रास्ता अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चूका है, जबकि 2 किलोमीटर तक का रास्ता डैम के पानी से रेत युक्त