मनेर: बीज को लेकर मनेर के किसानों ने प्रखंड ई-किसान भवन में किया जमकर हंगामा
Maner, Patna | Nov 8, 2025 मनेर प्रखंड की किसान भवन में पिछले तीन से चार दिनों से किसानों को नहीं मिल रही बीज से नाराज होकर जमकर हो हंगामा किया। किसानों ने विभाग के अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाते हुए नजर आए। मामला शनिवार की सुबह 11:45 के करीब की है।