मंगलपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी एक युवक का शव मंगलवार को सेंगुर नदी में उतराता हुआ मिला। युवक बीते 26 दिसंबर से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मृतक के भाई की तहरीर पर 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई।