सुमेरपुर: सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में मौसम ने बदला अपना मिजाज, रिमझिम बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को मिलेगा जीवनदान
Sumerpur, Pali | Nov 28, 2025 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने बदला अपना मिजाज रिमझिम बारिश ने सुनी की सड़के, सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 8:बजे रिमझिम बरसात से बड़ी ठंड करीब आधे घंटे तक हुई बरसात से गलियों में भरडा पानी किसानों के गेहूं और सरसों की बुटाई का है समय यह बरसात इन फसलों के लिए जीवनदान साबित हो रही होगी हालांकि इस ज्यादा ठंड बढ़ने की हैं संभावना।