सोनो: विकास की जगह जातीय समीकरणों में उलझा चकाई का चुनावी एजेंडा
Sono, Jamui | Nov 5, 2025 विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच सोनो-चकाई इलाका एक बार फिर पुराने राजनीतिक पैटर्न की ओर लौटता दिख रहा है। गांव-गांव में चुनावी चर्चाओं का केंद्र जात-पात का जोड़-घटाव बन गया है, जबकि जनता के असली मुद्दे सड़क, पानी, शिक्षा और रोजगार आदि हाशिये पर हैं।बुधवार को दो बजे लोगो ने कहा की इस बार भी नेताओं के एजेंडे में सबसे आगे जातीय गणित है। कौन-सी बिरादरी किस ओर झुके