बालोद: राजनांदगांव-अर्जुंदा-गुंडरदेही मार्ग पर तेजी से चल रहा मरम्मत कार्य, 20 गांवों के निवासियों को मिलेगा सुगम रास्ता
Balod, Balod | Nov 8, 2025 शनिवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे मिली जानकारी, राजनांदगांव-अर्जुंदा-गुंडरदेही मार्ग पर तेजी से चल रहा मरम्मत कार्य,20 गांवों के निवासियों को मिलेगा सुगम व सुरक्षित आवागमन का लाभ, बालोद लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य मार्ग-23 पर पैच वर्क और मरम्मत कार्य जारी है। यह मार्ग बालोद और राजनांदगांव को जोड़ता है। कार्य पूरा होने पर लगभग 20 गांवों के लोगों को लाभ।