अवंतिपुर बड़ोदिया: तिलावद में पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पोषण माह 2025 के तहत “घर में पकायेंगे – घर का खायेंगे” थीम पर ग्राम तिलावद (विकासखंड मैना) में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, मातृशक्ति, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर में ग्रामीणों को संतुलित आहार, स्वच्छता एवं घर के बने पौष्टिक भोजन के महत्व की जानकारी दी गई।