चूरू: जयपुर में खांसी की दवा देने के बाद वार्ड संख्या 39 के 6 वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान हुई मौत
Churu, Churu | Oct 5, 2025 खांसी की दवा देने के बाद चूरू के वार्ड 39 निवासी 6 वर्षीय मासूम बच्चे की जयपुर के जेके लोन अस्पताल में मौत हो गयी। कफ सिरप देने के करीब 40 घंटे तक 6 वर्षीय अनस को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती रखा गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जयपुर के जेके लोन रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी।