बिजनौर: बिजनौर के कस्बा झालू निवासी व्यक्ति ने झांलू चौकी इंचार्ज पर ₹10 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया
Bijnor, Bijnor | Jan 11, 2026 बिजनौर में आज रविवार को सुबह करीब 10 बजे कस्बा झालू निवासी दिलशाद ने झांलू चौकी इंचार्ज पर 10 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है। कि कुछ लोग झांलू चौकी इंचार्ज से मिलकर उसे गोकशी के केस में फसाने की फिराक में है। इस मामले में उसे झालू चौकी इंचार्ज ने 10 हजार की रिश्वत की डिमांड की है। जिसके बाद उसने एसपी से शिकायत की है।