बिंदकी: जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला लालूगंज में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला लालूगंज में घरेलू विवाद के चलते सोमवार की शाम 5:30 बजे प्रेम प्रकाश उर्फ दीपू पुत्र छोटेलाल ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।