गोरखपुर: गोरखपुर जिले के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर इस बार एनक्वास सर्टिफाइड हुए, सीएमओ गोरखपुर ने दी जानकारी
जिले के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर इस माह एनक्वास सर्टिफाइड हुए हैं।इन स्वास्थ्य इकाइयों को भारत सरकार से पुरस्कार मिलेगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ राजेश झा ने दी।उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि का इस्तेमाल इन इकाइयों में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने में होगा।उक्त की जानकारी गुरुवार शाम 5:30 बजे प्राप्त हुआ है।