बलरामपुर: मुख्यालय का अटल परिसर अंधकार में डूबा, नगर पालिका की लापरवाही हुई उजागर
बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित अटल परिसर इन दिनों अंधकार में पड़ा हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम द्वारा इस परिसर का विधिवत शुभारंभ किया गया था। परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही के कारण परिसर में कई दिनों से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।