बिलासपुर सदर: घुमारवीं नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहन रूट किया गया डायवर्ट, जनता को मिलेगी सुविधा
त्योहारी सीजन के दौरान घुमारवीं नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आम जनता को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अस्थायी यातायात रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर 2025 तक इन अस्थायी रूट परिवर्तनों को मंजूरी दी है।