नीमच नगर: खनिज विभाग ने जावद-डीकेन में अवैध खनन पर की कार्रवाई, रेत से भरे तीन वाहन जब्त
सोमवार को शाम 6:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर एवं टीम ने जावद और डीकेन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती दिखाई। इस दौरान रेत और खंडे का अवैध परिवहन करते पाए गए डंपर RJ09GE1968, ट्रैक्टर MP44ZC7037 और ट्रैक्टर MP45AA8923 को जब्त कर थाना डीकेन और जावद की अभिरक्षा में रखा गया है।