बालोद: स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुदा में खेलकूद प्रतियोगिता, विज्ञान संकाय ने कबड्डी मुकाबला जीता, 14 नवंबर को होगा बाल मेला
Balod, Balod | Nov 13, 2025 स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुदा मैदान में विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, रेस, गोली-चम्मच, जलेबी दौड़, सुरीली कुर्सी, सुई-धागा, रस्साकसी, गोला फेंक, सांखली सहित कई खेलों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।