मऊरानीपुर: बांसार गांव में बकरी ने दिया आठ पैर वाले बकरी के बच्चे का जन्म, गांव में मचा हड़कंप
बांसार गांव में रविवार की दोपहर 2 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बकरी ने तीन बच्चों को जन्म दिया।लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि उनमें से एक बच्चे के आठ पैर हैं।जी हां,आठ पैर वाले इस बकरी के बच्चे को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जुट गई है।गांव वालों के मुताबिक, बकरी और बाकी दो बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।यह नजारा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना